►#
୨💌୧
“काश ऐसा हो की तुमको तुमही से चुरा लूँ,
वक्त को रोक कर वक्त से एक दिल चुरा लूँ,
तुम पास हो तो रात से एक रात चुरा लूँ,
तुम साथ हो तो उस जहाँ से एक जहाँ चुरा लूँ..!!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
जनाब ये शायरी की दुनिया है अगर अर्थ पे गये तो अनर्थ हो जाऐगा.??
୨💌୧
►#
୨💌୧
“हम तो तेरी ज़िन्दगी की पहचान बन जायेगे,
हम तो तेरे लवो की मुस्कान बन जायेगे,
जो हो तेरा ज़िन्दगी में किसी मुश्किल से सामना,
हम तो तेरा आसमान बन जायेगे..!!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“जरुरी है तेरे अहसास मेरे अल्फ़ाजों के लिये….
तुम बिन हर शायरी अधुरी है मेरी”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“काश मेरी ज़िन्दगी का अंत कुछ इस तरह हो,
की मेरी कबर पे बना उनका घर हो,
वो जब जब सोये ज़मीन पर,
मेरे सीने से लगा उसका सर हो..!!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“शायरी उसी के लबों पर
सजती है साहिब….
जिसकी आँखों में इश्क़ रोता हो .”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“तनहाई ले जाती है जहाँ तक याद तुम्हारी,
वही से शुरू होती है जिंदगी हमारी,
नहीं सोचा था हम चाहेंगे तुम्हें इस कदर,
पर अब तो बन गए हो तुम किसमत हमारी..!!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“ऐ दिल सो जा अब तेरी शायरी पढ़ने वाली,
किसी और शायर की गजल बन गयी है !!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“किस्मत अपनी अपनी है,
किसको क्या सौगात मिले,
किसी को खाली सीप मिले,
किसी को मोतीयो की सोगात मिले..!!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
अगर परछाई कद से और बाते औकात से बड़ी हिने लगे तो समझ लेना सूरज डूबने वाला है !!
୨💌୧
►#
୨💌୧
“दोस्ती का एहसान कुछ इस तरह मैं अदा करूँगा,
तू भूल जा मुझे पर मैं हर वक्त तुझे याद करूँगा,
दोस्ती से मैंने बस यही सीखा है,
खुद से पहले मैं तेरे लिए दुआ करूँगा..!!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
यू पलटा मेरी किस्मत का सितारा !
୨💌୧
►#
୨💌୧
“मेरे दुश्मन भी मेरे मुरीद हैं शायद,
वक़्त-बेवक्त मेरा नाम लिया करते हैं,
मेरी गली से गुजरते हैं छुपा के खंजर,
रुबरू होने पर सलाम किया करते हैं..!!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“क्यों डरें कि ज़िंदगी में क्या होगा,
हर वक़्त क्यों सोचें कि बुरा होगा,
बढ़ते रहें मंज़िलों की ओर हम,
कुछ ना भी मिला तो क्या तज़ुर्बा तो नया होगा”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“खुद को यूँ खोकर ज़िन्दगी को मायूस न कर,
मंज़िले चारो तरफ हैं रास्तों की तलाश कर,
है तमन्ना फिर मुझे वो प्यार पाने की,
दिल है पाक मेरा , ना कोशिश कर आज़माने की..!!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
उसने भी छोड़ दिया और अपनों ने भी !!
୨💌୧
►#
୨💌୧
“काश तुम समझ पाते मेरे अनकहे शब्द ,,,,,
तो यह एहसास ,स्याही और कागज का मौहताज़ ना होता !!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“एक समंदर जो मेरे काबू में है
और इक कतरा है जो संभलता नही,
एक जिंदगी है जो तुम्हारे बगैर बितानी है
और इक लमहा है जो गुजरता नहीं ।”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“मोहब्बत आम चीज नहीं जो हर कोई करले
फहले यकीन करना सीखो फिर मोहब्बत करना !!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“ना किसी के आभाव में जियो,
ना किसी के प्रभाव में जियो,
ज़िन्दगी आपकी है बस अपने,
मस्त स्वभाव में जियो..!!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“चुभती है दिल व जान को सितारों की रौशनी !
ये चाँद डूब जा कोई आज बहुत उदास है !!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“चाहिए जो वो चीज़ ही कम है,
ग़म ज़ियादा है और खुशी कम है,
आज साक़ी तो मेहरबां है, मगर,
क्या करें अपनी प्यास ही कम है..!!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
वो हमसे पूछते है कहा रहती हो आज कल-कास पूछने से पहले अपने दिल में झाक लिए होते !!
୨💌୧
►#
୨💌୧
“नोक-झोंक में गुजरता हर इतवार है,
सिर चढ़ा न जाने कैसा ये खुमार है,
इश्क है तेरा या फिर वायरल बुखार है,
भूलना चाहूं फिर भी याद रहे जन्म दिन तेरा,
यही तो असल पति-पत्नी का प्यार है..!!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“तुं हर जगह खबसुरती तलाश न कर !
हर अच्छी चीज मेरे जैसी नहीं होती !!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“जो उड़ते हैं अहम के आसमानों में
जमीं पर आने में वक़्त नहीं लगता,
हर तरह का वक़्त आता है ज़िंदगी में,
मगर वक़्त लगता है..!!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“तेरे हुस्न को नकाब की जरुरत ही क्या है !
न जाने कौन रहता होगा होश में तुझे देखने के बाद !!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“हजारों ऐब हैं मुझमे न कोई हुनर,
बेशक मेरी खामी को तुम खूबी में तब्दील कर देना,
मेरी हस्ती है एक खारे समंदर से मेरे दाता,
अपनी रहमतों से इसे मीठी झील कर देना..!!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“यूँ तो हर शाम उम्मीदों पे गुज़र जाती थी !
आज कुच्छ बात है जो शाम पे रोना आया !!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“कोई कहता है दोस्ती नाश बन जाती है,
कोई कहता है दोस्ती सज़ा बन जाती है,
पर हम कहते है आपसे दोस्ती अगर सच्चे दिल से करो,
तो दोस्ती ही जीने की वजह बन जाती है..!!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“प्यार के समंदर में डूबना चाहते है,
प्यार में कुछ खोते है तो कुछ पाते है,
और प्यार तो एक गुलाब है जिसे सब तोडना चाहते है,
हम तो इस गुलाब को चूमना चाहते है..!!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“काश कोई हम पर भी इतना
प्यार जताती..
पीछे से आकर वो हमारी
आँखों को छुपाती..
हम पूछते की कौन हो तुम…
वो हंस कर खुद को
हमारी जान बताती….. ”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“सपना कभी साकार नहीं होता,
मोहब्बत का कोई आकार नहीं होता,
सब कुछ हो जाता है इस दुनियां में,
मगर दोबारा किसी से प्यार नहीं होता..!!”
୨💌୧
सबसे बात नहीं करने की बेस्ट शायरी हिंदी
