►#
୨💌୧
“रात में जब आपकी याद आती है,
सितारों में आपकी तस्वीर नज़र आती है,
खोजती है आँखे उन चेहरो को,
जिनकी याद में सुबह हो जाती है..!!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“तु मिले ना मिले ये मुक़द्दर की बात है !
मगर सुकून बहुत मिलता है तुझे अपना सोच कर !!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“ये इश्क भी क्या चीज़ है ग़ालिब,
एक वो है जो धोखा दिए जाते हैं,
और एक हम है,
जो मौका दिए जाते हैं..!!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“मर्जी से जीने की बस ख्वाहिश की थी मैंने !
और वो कहते हैं कि खुदगर्ज़ बन गए हो तुम !!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“आंसुओ से पलके भिगा लेता हूँ,
याद तेरी आती है तो रो लेता हूँ,
सोचा की भुला दु तुझे मगर,
हर बार फ़ैसला बदल देता हूँ..!!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“अगर सुकुन मिलता है उसे हम से जुदा होकर !
तो दुआ है ख़ुदा से.कि उसे कभी हम ना मिलें !!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“सच्चे दोस्त को ढूंढना बहुत मुश्किल है,
लेकिन उसे पाकर खोना और भी मुश्किल है,
और उस दोस्त को भूल जाना नामुमकिन है..!!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“महफिल में बातों का इक दौर चला दो !
मेरे और अपने प्यार का शोर चला दो !
जो सोचते हैं हम और तुम एक नहीं हैं !
अपनी चाहत को तुम उन्हें और बता दो !!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“हमारा हर लम्हा चुरा लिया आपने,
आँखों को एक चाँद दिखा दिया आपने,
हमें ज़िन्दगी तो दी किसी और ने,
पर प्यार इतना देकर जीना सिखा दिया आपने..!!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“लफ्ज जब बरसते हैँ बनकर बुँदेँ !
मौसम कोई भी हो मन भीग ही जाता है !!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“उसे भूल कर जिया तो क्या जिया,
दम है तो उसे पाकर दिखा,
लिख पत्थरो पर अपने प्रेम की कहानी,
और सागर को बोल दम है तो इसे मिटा कर दिखा..!!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“अगर मिल जाती मुझे दो दिन की बादशाही !
संगदिल मेरी रियासत मे तेरी तस्वीर के सिक्के होते !!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“दोस्त का प्यार दुआ से कम नही होता,
दोस्त दूर हो फिर भी कोई गम नही होता,
प्यार में अक्सर कम हो जाती है दोस्ती,
पर दोस्ती में प्यार कभी कम नही होता..!!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“कोई इल्ज़ाम रह गया हैं तो वो भी दे दो !
हम तो पहले से बुरे थे अब थोड़े और सही !!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“क्यूँ ज़िन्दगी में ज़ख्म पे मरहम बन जाते हैं दोस्त,
क्यूँ ज़िन्दगी में साथ निभाते हैं दोस्त,
उनसे न खून का होता है न रिवाज़ का होता है रिश्ता,
क्यूँ फिर भी दूर तक साथ चलते हैं दोस्त..!!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“गुलाबों से मुहब्बत है जिन्हें उनको खबर कर दो !
चुभने वाले कांटे भी बहुत अरमान रखते हैं !!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“चले गये है दूर कुछ पल के लिए,
मगर करीब है हर पल के लिए,
कैसे भुलायेंगे आपको एक पल के लिए,
जब हो चुका है प्यार उम्र भर के लिए..!!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“तुम किसी और की किस्मत मे हो, तुम मेरे नहीं !
ये अगर सच भी है, तो मुझे ना बताया करो !!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“अपनों के दरमियां सियासत फ़िजूल है,
मक़सद न हो कोई तो बग़ावत फ़िजूल है,
रोज़ा, नमाज़, सदक़ा-ऐ-ख़ैरात या हो हज,
माँ बाप ना खुश हों तो इबादत फ़िजूल है..!!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“रहे सलामत ज़िन्दगी उनकी !
जो मेरी ख़ुशी की फरियाद करते हैं !
ऐ खुदा उनकी ज़िन्दगी खुशियों से भर दे !
जो मुझे याद करने में अपना एक पल बर्बाद करते हैं !!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“वो जो हमारे लिए ख़ास होते हैं,
जिनके लिए दिल में एहसास होते हैं,
चाहे वक़्त कितना भी दूर कर दे उन्हें,
पर दूर रहकर भी वो दिल के पास होते हैं..!!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“बस तुम्हेँ पाने की तमन्ना नहीँ रही !
मोहब्बत तो आज भी तुमसे बेशुमार करतेँ हैँ !!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“वो दोस्ती ही क्या जिसमे आप जैसा यार न हो,
वो यार ही क्या जिसके लिए हमारे दिल में प्यार न हो,
वैसे तो हम सब कुछ लुटा सकते हैं,
और वो ज़िन्दगी ही क्या जो दोस्त पर जान निसार न हो..!!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“यूँ तो शिकायते तुझ से सैंकड़ों हैं मगर !
तेरी एक मुस्कान ही काफी है सुलह के लिये !!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“न देखने से मेरा प्यार कम ना होगा,
तू पलट के ना देख इजहार कम ना होगा,
तुझको देख कर धड़कनें बढ़ जाती है सच है,
लेकिन तेरे लिए मेरे दिल में प्यार कभी कम ना होगा..!!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“जनाब मत पूछिए हद हमारी गुस्ताखियों की !
हम आईना ज़मीं पर रखकर आसमां कुचल दिया करते है !!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“भूख, गरीबी, लाचारी को, इस धरती से आज मिटायें,
भारत के भारतवासी को उसके सब अधिकार दिलायें,
आओ सब मिलकर नये रूप में गणतंत्र मनायें..!!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“सजा पे छोड़ दिया , जज़ा पे छोड़ दिया !
हर एक काम को हमने खुद पे छोड़ दिया !
वो हमे याद रखे या फिर भुला दे !
उसी का काम था उसी की रज़ा पे छोड़ दिया !!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“हर पल साथ निभाने का वादा करते हैं,
हर रास्ते पर साथ चलने का वादा करते हैं,
तू हमे बेशक भुला देना लेकिन,
हम हमेशा तुझे याद करने का वादा करते हैं..!!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“सौदा कुछ ऐसा किया है तेरे ख्वाबो ने मेरी नींद से I
या तो दोनों आते है या कोई नहीं आता II”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“रात भर की उदासियों के बाद,
ये भी एक हुनर ही मानो,
कि हम हर सुबह एक बार फिर से जिंदगी सँवार लेते हैं..!!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“सच्चा दोस्त वो होता है,
जो वक्त बिना देखे,
आपके साथ होता है..!!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“कुछ खूबसूरत पल याद आते हैं पलकों पर आँसु छोड जाते हैं !
कल कोई और मिले हमें न भुलना क्योंकि कुछ रिश्ते जिन्दगी भर याद आते हैं !!”
୨💌୧
shayari in hindi english
