►#
୨💌୧
“न जाने क्या कशिश है,
उनकी मदहोश आँखों में,
नज़र अंदाज़ जितना करो,
नज़र उन्हीं पे ही पड़ती है..!!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“लोगो ने कुछ दिया,तो सुनाया भी बहुत कुछ I
ऐ खुदा एक तेरा ही दर है,जहा कभी ताना नहीं मिला II”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“दोस्ती एक नशा है,
जिसमे हम मदहोश हो जाया करते है,
उस मस्ती की पाठशाला में,
मस्त हम हो जाया करते हैं..!!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“करती है बार बार फोन, वो ये कहने के लिए !
कि जाओ, मुझे तुमसे बात नही करनी !!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“मत पूछना कभी दोबारा,
कि तुम मेरे क्या लगते हो,
जैसे दिल के लिए धड़कन जरूरी है
वैसे मेरी साँसों के लिए तुम जरूरी हो..!!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“आँख उठाकर भी न देखूँ ,जिससे मेरा दिल न मिले !
जबरन सबसे हाथ मिलाना मेरे बस की बात नही !!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“प्यार करते हैं तुझसे ख्वाबों की मुलाक़ात में,
हिचकियां लेते रहते हैं दिन भर तेरी याद में,
ये माना कि हम रोज मिल नहीं सकते तुझ से
पर कुछ पल ज़रूर बिता लेते हैं तेरी याद में..!!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“वो किसी और की ख़ातिर हमेंभूल गए तो कोई बात नहीं !
हम भी तो भूल गए थे सारा जहां उनकी ख़ातिर !!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“समय के साथ बदल जाओ,
या फिर समय बदलना सीख लो,
कभी भी किस्मत को मत कोसो,
हर हाल में संभलना सीख लो..!!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“इस अजनबी सी दुनिया में, अकेला इक ख्वाब हूँ !
सवालों से खफ़ा, चोट सा जवाब हूँ !
जो ना समझ सके, उनके लिये “”कौन !
जो समझ चुके, उनके लिये किताब हूँ !!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“कोई चाहत की बात करता है,
तो कोई चाहने की,
हम दोनोँ आज़मा के बैठे हैँ,
ना चाहत मिली..ना तो चाहने वाले.!!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“गुमाँ था मुझको मुहब्बत फ़रेब थी उसकी !
मगर फिर भी वो दिलफ़रेब मुझे अच्छा लगा !!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“काश कि आप यह समझ सकते,
कि इस कम्बखत काश से रोजाना कितना लड़ते हैं हम,
किसी ना किसी दिन तो पा ही लेंगे ए मंज़िल तुम्हे,
ठोकरें ज़हर तो नहीं जो खाकर मर जाएंगे हम..!!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“तेरे होने पर भी खुद को तनहा समझूँ !
में बेवफा हु के तुजे बेवफा समझूँ !
तेरी बेरुखी से वक़्त तो गुज़र गया है मेरा !
यह खुद्दारी हें तेरी या तेरी अदा समझूँ !
तेरे बाद क्या हाल हुआ हें मेरा ये तेरी इनायत है !
ज़ख़्म देती हो और मरहम भी लगाती हो !
यह तेरी आदत हें या तेरी अदा !!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“आज़ादी का जोश कभी कम ना होने देंगे,
जब भी ज़रूरत पड़ेगी देश के लिए जान लुटा देंगे,
क्योंकि भारत हमारा देश है,
अब दोबारा इस पर कोई आंच ना आने देंगे..!!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“ना करते तुम से कोई वादा तो आज इंतजार नही करना पड़ता !
वादा जो निभाना है तो इंतजार ही करना पड़ेगा !!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“वफा के रंगों में रंगी है हर शाम आपके लिए,
हैं ये नज़र और हर सांस आपके लिए,
महकते रहो आप सदा फूलों की तरह,
है इस ज़िन्दगी की हर सुबह और हर शाम आपके लिए..!!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“दुनिया की निगाहे अब, हम तक ना पहुँच पाये !
तारों में बसे चलकर, धरती में उतर जाये !
अपनी हैं वही साँसे, जो साथ गुजर जाये !
पास आओ के सीनों के कुछ ज़ख्म तो भर जाये !!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“लगता है तुम्हें नज़र में बसा लूँ ,
औरों की नजरों से तुम्हें बचा लूँ,
कहीं चूरा ना ले तुम्हें मुझसे कोई,
आ तुझे मैं अपनी धड़कन में छुपा लूँ..!!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“नहीं बसती किसी और की सुरत अब इन आंखो मे !
काश कि हम ने तुझे इतने गौर से ना देखा होता !!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“हिंदी शायरी
ये तो ज़मीन की फितरत है कि,
वो हर चीज़ को मिटा देती हे वरना,
तेरी याद में गिरने वाले आंसुओं का,
अलग समंदर होता..!!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“राह ए मोहब्बत के इस मोड़ पर ना छोड़ जाओ हमे !
हम सब छोड़कर निकले थे एक तेरी मोहब्बत के लिये !!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“मुझ से ज़्यादा इस महफ़िल में बेइमान नहीं कोई !
हर मिलने वाले को अपनी मुस्कराहट से गुमराह किया है मैने !!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“मोहब्बत ऐसी थी कि उनको बता न सके,
चोट दिल पे थी इसलिए दिखा न सके,
हम चाहते तो नही थे उनसे दूर होना,
मगर दूरी इतनी थी उसे हम मिटा न सके..!!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“तेरी तलाश मे निकलु भी तो क्या फायदा !
तु बदल गया है, खोया होता तो अलग बात थी !!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“उसने कहा भरोसा दिल पर इतना नहीं करते,
मैंने कहा प्यार में कभी सोचा नहीं करते,
उसने कहा बहुत कुछ दुनिया के नजरों में हैं,
मैंने कहा जब तुम साथ हो तो हम कुछ और देखा नहीं करते..!!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“इतना रोई वो मेरी कब्र पे मुझे जगाने के लिए !
मै मरता ही क्यो अगर वो थोड़ा रो देती, मुझे पाने के लिए !!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“तू चाँद और मैं सितारा होता,
आसमान में एक आशियाना हमारा होता,
लोग तुम्हे दूर से देखते,
नज़दीक़ से देखने का हक़ बस हमारा होता..!!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“माँ बाप हद से ज्यादा महेरबान हो गये !
कुछ इसी लीऐ भी बच्चे बेईमान हो गये !!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“जाने कैसे समझाऊं तुम्हे मैं,
कि तुम्हारे बिना ज़ी नहीं पाऊँगा,
जो ना मिला तुम्हारा साथ मुझे,
घुट-घुट कर मर जाऊंगा..!!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“गिरा के हाथों में छाले वो होनहार जो थे पाले !
वो कहते है आज, पाल कर कौन से एहसान कर डाले !!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“ख्वाब तो वो है जिसका हकीकत मे भी दीदार हो,
कोई मिले तो इस कदर मिले,
जिसे मुझ से ही नही मेरी रूह से भी प्यार हो..!!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“कहने को मैं अकेला हूं,पर हम चार है !
एक मैं, मेरी परछाई, मेरी तन्हाई और उसका एहसास !!”
୨💌୧
I Miss You Shayari
