पति-पत्नी का असली रिश्ता सबसे अच्छे और दीर्घकालिक संबंधों में से एक होता है, कभी मीठा मना होता है तो कभी खट्टा होता है, लेकिन अंत में वे एक खुश जोड़े की तरह साथ आते हैं, पत्नी के लिए प्रेम शायरी हिंदी, पति के लिए प्रेम संदेश हिंदी, हस्बैंड वाइफ लव हिंदी शायरी,लव कोट्स फॉर वाइफ फ्रॉम हस्बैंड इन हिंदी इन स्टेटस की मदद से आप एक मिनट में अपने पति या पत्नी को इंप्रेस कर देंगे और अगर वो आपसे नाराज हैं तो ये कोट्स उनकी सोच बदल देंगे।.
Married Life Husband Wife Quotes In Hindi

►# 01
“🌹💑 जिंदगी में कुछ ना पा संकु
तो क्या गम है,
आप जैसा हमसफर पाया
ये क्या कम है…!! 💑🌹”
►# 02
“🌹💑 जो पति-पत्नी
अपनी गलती मान कर
एक दूसरे से माफी मांग लेते है
उनका प्यार कभी
खत्म नहीं होता. 💑🌹”
►# 03
“🌹💑 शादी का मतलब एक दूसरे के
साथ रहना ही नहीं होता बल्कि
हर फीलिंग समझनी पड़ती हैं
रिश्ता निभाने के लिए। 💑🌹”
►# 04
“🌹💑 माँ बाप की लाड़ली तो..
सभी होती हैं, :
हमसफर की लाडली होना..
नसीब की बात होती है. 💑🌹”

►# 05
“🌹💑 रिश्ता अगर खून का ही सच्चा है, तो पति पत्नी का रिश्ता
इतना गहरा क्यूं !!- Adhuri Talash 💑🌹”
►# 06
“🌹💑 पत्नी के स्वाभिमान का प्रथम एवं अंतिम रक्षक
केवल उसका पति ही होता हैं..! 💑🌹”
►# 07
“🌹💑 कहते है पति-पत्नी दो जिस्म एक जान होते है।
परिवार की शान होते हैं,आत्मा और रुह का मिलान होते है,परस्पर मिलन और संयोग का प्रमाण होते है।।
ईशा अभिव्यक्ति दिल से 💑🌹”
►# 08
“🌹💑 पति और पत्नी में प्यार बाहरी नही, अंदरुनी होना चाहिये।फिर रिश्ता बहुत लंबी दूर तक सफर करता हैं,
जीसकी कोई सीमा नही होती!Snehal & Pravin 💑🌹”
Importance Of Wife In Husband’s Life Quotes In Hindi

►# 09
“🌹💑 सुना था पतिं के दिल का रास्ता पेट से होकर जाता है
भूखी प्यासी जुटी रही वो उस रास्ते को तय करने में
– Renu Rathore 💑🌹”
►# 10
“🌹💑 अपनी बीवी का शूक्रिया अदा करो
क्योंकि वह मौत के मुंह में जाकर आपको बाप बनाती है।🌿Nilesh मौर्य 💑🌹”
►# 11
“🌹💑 वो रोटी भी बना लेता है वो चोटी भी बना लेता है
वो पति हैं जनाब पन्नी को सती भी बना लेता है।🌿
– चायप्रेमिका सुश्रीसुभी 💑🌹”
►# 12
“🌹💑 पति एक ऐसा पंछी हैं। जो पत्नियों के दिल के
पिंजरे में तो रहते हैं..पर हमेशा गैरों के साथ
उड़ने की फिराक में रहते🌿Rahul Anand 💑🌹”

►# 13
“🌹💑 लड़कियों को अपने पति की महंगी कार
नहीं चाहिए उन्हें बस ऐसा पति चाहिए जो
जिंदगी में हमेशा उनकी हाथ पकड़ कर चले 💑🌹”
►# 14
“🌹💑 शौहर
पिता के बाद जो बेठी के नखरे उठा सके वो शौहर,
पिता के बाद जो बेठी को प्यार दे सके वो शौहर,
पिता के बाद जो बेढी की हर ढुआ को मुवम्मल
करे वो शौहर🌿
Poet S J 💑🌹”
►# 15
“🌹💑 तुम दुबली पतली रोटी हो, वो भारी भरकम पराठा है…
तुम नई नवेली दुल्हन हो, वो बूढ़ा एकदम साठा है..
– जीतू-जख्मी.🌿 💑🌹”
►# 16
“🌹💑 पति – पत्नी भगवान का बनाया हुआ पवित्र रिश्ता है
जिसमें लड़ाई है, तकरार हैं, विश्वास है,मोहब्बत हैं और साथ में कभी न टूटने वाला बंधन हैं !!
Rahul Anand 💑🌹”
Husband Wife Quotes In Hindi

►# 17
🌹💑 पति और पत्नी के संबंध में प्यार, खुशी और मिठास तब बढ़ जाती हैं जब एक दुजे के लिये समझदारी और अहमियत बढ़ जाती हैं। Snehal & Pravin 💑🌹
►# 18
“🌹💑 सुंदर लड़कियों को अधिक प्रेम मिलता है पति से,
ऐसा माँ बता रही थी। माँ स्त्री की विशेषता नहीं,
पुरुष की कमज़ोरी बता रही थी।
pankaj_sahu 💑🌹”
►# 19
“🌹💑 पति के साथ पत्नी की भी अर्थी निकल ती है.
रह जाता है तो बस उसका शरीरं जिसे दुनिया वाले विधवा का नाम दैते है। 💑🌹”
►# 20
“🌹💑 जीवन जिस बिन अधुरा है। हो संग वो तो पूरा है, सुख
दुख का वो ही साथी है जैसे के दिया और बाती है।
दो पहियों सा साथ चले वो तो जीवनसाथी है!!
रूह से रूह तक का रिश्ता है सुख दुख में बराबर का हिस्सा है। जिसमें प्यार अपनापन और
विश्वास नजर आए पति पत्नी के लिए ऐसा फरिश्ता है।
– @Kaur D 💑🌹”

►# 21
“🌹💑 पति का प्यार”” उस पति के प्यार पर
कभी शक़ मत करना, जो अपनी बूढ़ी माँ का ख़्याल, अपने
आप से ज्यादा रखता है।
– अजीत गुप्त (कुशीनगर) 💑🌹”
►# 22
“🌹💑 जीवन का हर गम सह लेगी,,पर पति का प्यार न बाट पाएगी, मौत से भी लड़ लेगी, पर अपने पति के बाहो मे किसी और, न देख पाएगी,
सारी खुशियां को कुर्बान कर देगी,,
पर पति का सुख,,खुशी खुशी न लूटा पाएगी ।।
– Bihari writer (vandana) 💑🌹”
►# 23
“🌹💑 एक औरत की बस इतनी सी..
ख्वाहिशु होती है पतली भी रहे और
अपने पति पर भारी भी रहे…दिल है छोटा सा,छोटी सी आशा..- Sarika pandey 💑🌹”
►# 24
“🌹💑 दुनिया की भीड़ में कुछ जाने पहचाने से लोग,
दौस्तु रिश्तेदार कहलाते हैं, उनमें से कुछ अपने करीबी होते हैं जो, परिवार कहलाते हैं।
उन सब अपनों की भीड़ में वो एक खास अपनी,
जीवन साथी कहलाता है। Neetu(Pauri) 💑🌹”
Married Life Husband Wife Love Quotes In Hindi

►# 25
“🌹💑 कौन कहता है कि तु बस पिता की जिम्मेदारी है,
तु भी तो जिंदगी है मेरी तुझसे ही तो मेरी साझेदारी है.
Deepak. Ud 💑🌹”
►# 26
“🌹💑 मैंने आज ढुआ में उस चाँद से
अपने चाँद की चाँदनी ताउम्र माँगी है।
– ShikhaPari 💑🌹”
►# 27
“🌹💑 मंगलसूत्र जिसके गले में डालो,
बाहों में महसूस वही होगा
जो रह में समामा होगा…!!
– Lalit Parmar 💑🌹”
►# 28
“🌹💑 औरत का प्यार
पैसों और तोहफों से
ख़रीदा जा सकता है,,,
मरार पत्नी का नहीं,,,।।।
ight up with sona 💑🌹”

►# 29
“🌹💑 पति-पत्नी
सब कहते है कि, एक म्यान में दो तलवार कभी नहीं रहती।
शादी के बाद वह दोनों तलवारें एक ही मकान में तो रहती है।संजय सरोज “”राज””। 💑🌹”
►# 30
🌹💑 पत्नी अर्धागिनी होती है इसलिए उन्हें आधी जानकारी ही दे पूरी जानकारी देकर अपने जीवन को कष्टमय ना बनाएं !! रॉकर गोरखपुरी 💑🌹
Read Also:
• __________________________
• __________________________
• __________________________
►# 31
“🌹💑 पत्नी को हमेशा अपनी पहनावा, सुन्दरता और वाणी पर
ध्यान देना चाहिए ताकि बाहर से थका हुआ पति आए तो
एक पल को सकुन पा सके! अकसर जो औरते पति को
मनमोहित करती है, पति से तर्क वितर्क नही करती, कहना
मानती है, उसका पति कही भी हो जल्दी घर पहुँचने का
कोशिश करता है, हर पल पत्नी को खुश करने के लिए कुछ ना कुछ लेकर आता है! 💑🌹”
►# 32
🌹💑 रिश्तो को बरकरार रखने मे पत्नी का अहम भूमिका होती है! पत्नी चाहे तो घर तोड दे और चाहे तो जोड दे, घर को स्वर्ग या नरक बना दे, पति तो एक खिलौना होता है, औरत के इशारो पर नाचता है और इसी परेशानी से यदि वो बौखला जाता है तो लाजमी है,पत्नी को संयम से काम लेना चाहिए! 💑🌹
Husband Wife Quotes Hindi

►# 33
🌹💑 पति के उपर कई जिम्मेदारियाँ होती है जो पत्नी को सही नही लगता है! अधिकतर पत्निया सकी मिजाज के बन जाती है और बहस करती है! पति यदि आँग की भाँति चिडचिडा है तो पत्नी को जल की तरह ठंढक देने वाली होना चाहिए! 💑🌹
►# 34
“🌹💑 गर्लफैंड तो कमजोर लोगों की होती
बहादुर लोग तो शादी करके खतरों से खेलते हैं। 💑🌹”
►# 35
“🌹💑 एक औरत अपने पति को घर में अलग रहने पर मजबूर
करती है, मगर वही औरत मां बाप के घर
जाकर भाइयों को इकठ्ठा रहने की हिदायत करती है. 💑🌹”

►# 36
“🌹💑 पत्नी उस शक्ति का नाम है जिसके घूरने
भर से देखने पर टिंडे की सब्ज़ी में
पनीर का स्वाद आने लगता है।
-भरका पति 💑🌹”

►# 37
“🌹💑 कोई भी लड़की अपने पति से सिर्फ इतना
चाहती है, कि वो उससे उतना प्यार करे,
जितना प्यार उसके पापा उससे करते हैं। 💑🌹”
►# 38
“🌹💑 सुबह झगड़ा होने के बाद भी, दोनों दिनभर सोचते
रहते हैं – ‘उन्होंने कुछ खाया होगा या नहीं? वो
कैसे होंगे? इतनी देर हो गयी अब तो बात कर
लो!’ ये होता है पति-पत्नी का सच्चा प्यार! 💑🌹”
►# 39
“🌹💑 जो बच्चे को रुलाकर झट से
मना लें वो पापा हैं। और जो बच्चे के
साथ ख़ुद भी रोने लगे वो माँ हैं। 💑🌹”
►# 40
“🌹💑 एक अनुभवी शादीशुदा व्यक्ति से
किसी ने पूछा उम्र गुज़र जाने पर
बीवी अच्छी क्यों लगने लगती है?
उस व्यक्ति ने कहा अच्छी बातें हमेशा देर
से ही समझ आती है! 💑🌹”
Wife Love Quotes In Hindi

►# 41
“🌹💑 पत्नी अगर घर की साफ़-सफाई में पूरा दिन बिता
दे, इतने में अगर पति अपने साथ बीवी के लिए भी
चाय बना दे तो उसे गुलामी नहीं कहते। 💑🌹”
►# 42
“🌹💑 पति-पत्नी को आपस की बात किसी को नहीं बतानी चाहिए, न ही अपने छोटे-मोटे झगड़े किसी को बताने चाहिए ये सब किसी को तब ही बताना चाहिए
जब बात हद से बढ़ जाए कोई भी घर महल बन सकता है।
अगर पति-पत्नी एक-दूसरे को
राजा-रानी की तरह प्यार करते हों 💑🌹”
►# 43
“🌹💑 पत्नी कभी भी अपने पति के लिए प्रॉब्लम नहीं
होती, वो तो उस समय भी अपने पति के साथ
खड़ी रहती है, जब दूर-दूर तक कोई साथ
देने वाला नहीं होता 💑🌹”
Husband Wife Love Quotes In Hindi

►# 44
“🌹💑 पत्नी वो सब्जेक्ट है।
जिसे पति पूरी उम्र भी पढ़ लें तो भी पासिंग
मार्क्स नहीं ला पाता – (साहब) 💑🌹”
►# 45
“🌹💑 मेरी नियत पर कभी शक मत करना.
मैं आपसे किया हुआ एक वादा तोड़ सकती हूं।
लेकिन आपका भूरोसा और आपका दिल कभी
नहीं तोड़ सकती।
– Piyu khetani 💑🌹”
►# 46
“🌹💑 आजकल तुम मुझे अजीब लगते हो
ना जाने कैसी कैसी ती हरकतें करते हो
पत्नी हूँ तुम्हारी ये भी भूल गए क्या
जी अपने बॉस से मुझे बहन जी और
मेरी सहेली की बीवी कहकर मिलवाते हो
– MANIKARNIKA(SUMAN) 💑🌹”
Romantic Husband Wife Love Quotes In Hindi

►# 47
“🌹💑 पति-पत्नी का रिश्ता इतना कमज़ोर नहीं कि छोटी सी परेशानी के आने से टूट जाये या फिर अलग हो जाएं। यह चाहत का वह चिराग है जो मारने के बाद रोशन रहता है दिलों में। पति-पत्नी के चाहत का रिश्ता
DEPARTURES 💑🌹”

Post Covered in:
01:- Married Life Husband Wife Quotes In Hindi
02:- Importance Of Romantic Husband’s Love Status
03:- Emotional Humsafar Baby Shayari Thoughts
04:- Painful Relationship Pati Patni Heartbreaking Attitude
05:- Best Motivational True Relation For Respect
06:- Hurting Fight On Your Sad hubby
07:- लव कोट्स फॉर वाइफ फ्रॉम हस्बैंड इन हिंदी
08:- पति पत्नी का रिश्ता स्टेटस
09:- हसबैंड रोमांटिक मैसेज
Conclusion-: मुझे यकीन है कि आप हमारे से प्यार करते हैं इसे प्यार किया होगा, बहुत बहुत धन्यवाद
अगर आपको यह पसंद आया तो इस लेख को साझा करके हमें फैलाना न भूलें। यदि आपके पास अपने विशेष उद्धरण हैं, तो हमें भेजना न भूलें।