►#
୨💌୧
“रिश्ता कोई भी बुरा नही होता,
लेकिन आप जैसा दोस्त किसी का नही होता,
हम बहुत खुश नसीब है जिसे आपकी दोस्ती मिली,
पर बहुत से ऐसे लोग है जिनका किसी से दोस्ताना नही होता..!!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“कभी हमसे भी दो पल की मुलाकात कर लिया करो !
क्या पता आज हम तरस रहे है कल तुम ढूंढते फिरो हमे !!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“हालात के कदमों पर समंदर नहीं झुकते,
टूटे हुए तारे कभी ज़मीन पर नहीं गिरते,
बड़े शौक से गिरती हैं लहरें समंदर में,
पर समंदर कभी लहरों में नहीं गिरते..!!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“मेरे मिज़ाज को समझने के लिये बस इतना ही काफी है !
मैं उसका हरगिज़ नहीं होता जो हर एक का हो जाये !!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“मिल जाओ किसी रोज़ तो तेरी रूह में उतर जाएंगे हम,
बस जाऊँगा ऐसे आँखों में कि किसी और को नज़र ना आएंगे हम,
चाहकर भी कोई छू ना पायेगा हमें,
है बस यही गुजारिश की तेरी बाहों में बिखर जाए हम..!!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“वो नहीं मेरा मगर…उससे मोहब्बत है तो है !
ये अगर…रस्मों-रिवाज़ों से बगावत है तो है !!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“जमीन जल चुकी है आसमान बाकि है,
वो जो खेतों की मदों पर उदास बैठे हैं,
उन्ही की आँखों में अब तक ईमान बाकि है ,
बादलों अब तो बरस जाओ सूखी जमीनों पर ,
किसी का घर गिरवी है और किसी का लगान बाकि है..!!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“तुम्हें नींद नहीं आती तो कोई और वजह होगी !
अब हर ऐब के लिए कसूरवार इश्क तो नहीं !!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“आज भी याद आती है वो स्कूल कॉलेज की दोस्ती,
प्यार का जुनून और प्यारे दोस्तों की दोस्ती,
आज भी याद आते है वो प्यारे लम्हे,
और याद आती है उन प्यारे दोस्तों की दोस्ती..!!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“प्यार करो तो धोखा मत देना.प्यार को आँसू का तोहफा मत देना !
दिल से रोये कोई तुम्हे याद कर के.ऐसा किसी को मौका मत देना !!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“हमने देखा उसे देखकर ये कहा,
हाय तौबा अब हमने ये क्या कर लिया,
आज फिर वो दिखी देखकर ये लगा,
हाय नजरों ने फिर से खता कर लिया..!!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“अब तो परिंदे भी सुस्ता लेते है बिजली के तारों पर !
पेड़ की डालियाँ अब कहाँ बची हैं मेरे शहर में !!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“ज़िन्दगी आपकी फूलों की तरह मुस्कुराए,
गम की हवा आपको छू भी ना पाय,
यूँ तो लाख आय मौसम पतझड़ के,
आपकी खुशी का एक फूल भी ना मुरझाये..!!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“आँख खुली तो जाग उठी हसरतें तमाम !
उसको भी खो दिया जिसको पाया था ख्वाब में !!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“बड़ा उदास है ये दिल तुम्हारे बिना,
कुछ नहीं है मेरे पास तुम्हारे बिना,
चाहे दिन हो या हो रात,
सुकून नहीं आता इस दिल को मेरे तुम्हारे बिना..!!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“हम उनको मनाने जायेंगे उनकी उम्मीद गजब की है I
वे खुद चलकर आयेंगे हमारी भी जिद गजब की हैं II”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“वो न आए उनकी याद वफ़ा कर गई,
उनसे मिलने की चाह सुकून तबाह कर गई,
आहट दरवाज़े की हुई तो उठकर देखा,
मज़ाक हमसे हवा कर गई..!!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“ना छेड किस्सा-ए-उल्फत, बडी लम्बी कहानी है !
मैं ज़माने से नहीं हारा, किसी की बात मानी है !!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“ना मैं तुम्हे खोना चाहता हूँ,
ना तेरी याद में रोना चाहता हूँ,
जब तक ज़िन्दगी है मैं हमेशा तुम्हारे साथ रहूँगा,
बस यही बात तुमसे कहना चाहता हूँ..!!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“तू अचानक मिल गई तो कैसे पहचानुंगा मैं !
ऐ खुशी तू अपनी एलबम से एक फाेटाे ताे भेज दे !!”
୨💌୧
Read Also:
• Whatsapp Shayariyan
• किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी
• Alvida Sad Shayari
►#
୨💌୧
“दीवाने है तेरे नाम के इस बात से इंकार नहीं,
कैसे कहे कि तुमसे प्यार नहीं,
कुछ तो कसूर है आपकी आखों का,
हम अकेले तो गुनहगार नहीं..!!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“हम तो फूलों की तरह अपनी आदत से बेबस हैं !
तोड़ने वाले को भी खुशबू की सजा देते हैं !!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“ज़िक्र हुआ जब खुदा की रहमत का,
हमने खुद की खुशनसीब पाया,
तमन्ना थी एक प्यारे से दोस्त की,
खुदा खुद दोस्त बन के चला आया..!!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“अपना होगा तो सता के मरहम देगा !
जालिम होगा अपना बना के जख्म देगा !
समय से पहले पकती नहीं फसल !
अरे बहुत बरबादियां अभी मौसम देगा !!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“तुम मुस्कुरा दो तो दिन निकल जाए,
ख़ामोश रहो तो रात होती है,
कौन सा ग़म कैसा ग़म,
ये सब बेकार की बातें होती हैं..!!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“एक वो है ,क्या नही कहते !
एक हम है गिला नही करते !
जान दे देगे सुन कर फरमाया !
मरने वाले कहा नही करते !!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“पहचान क्या होती है ?
दुनिया को हम बतायेंगे,
बिना नाम आये थे,
पर बिना नाम किये नहीं जायेंगे..!!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“फ़ना हो गई मेरे प्यार की रौशनी वहाँ !
कदम कदम पर जहाँ बेशुमार मज़हब हैं !!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“शान से हम तेरे दिल में रहेंगे,
तेरी मोहब्बत पे जान निसार करेंगे,
देख के जलेंगी हमे दुनिया सारी,
इस कदर बेपनाह तुझे प्यार करेंगे..!!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“आज असमान के तारों ने मुझे पूछ लिया !
क्या तुम्हें अब भी इंतज़ार है उसके लौट आने का !
मैंने मुस्कुराकर कहा तुम लौट आने की बात करते हो !
मुझे तो अब भी यकीन नहीं उसके जाने का !!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“यारो दोस्ती में कोई रूल नही होता,
और इसे सिखाने का कोई स्कूल नही होता..!!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“बना के ताजमहल एक दोलतमन्द आशिक ने !
गरीबो की मोहब्बत का तमाशा कर दिया !!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“हर सागर के दो किनारे होते है,
कुछ लोग जान से भी प्यारे होते है,
ये ज़रूरी नहीं हर कोई पास हो,
क्योंकी जिंदगी में यादों के भी सहारे होते है..!!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“अक्सर पूछती है उनकी खामोश निगाहे मुझसे I
मोहब्बत है तो उसका इज़हार क्यों नहीं करते I
अब कौन समझाए उन्हें की दो लफ़्ज़ों में I
जो बयां हो पाये ..हम वो प्यार नहीं करते II”
୨💌୧
New Urdu Shayari on Life
