►#
୨💌୧
“अगर तू बेचे अपनी दोस्ती,
तो पहले खरीदार हम होंगे,
तुझे अपनी कीमत का अंदाज़ा न होगा,
पर तुझे पाकर इस जहां में,
सबसे खुशनसीब हम होंगे..!!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“जो इक बीज था वो आज शज़र लगता है !
नई खुश्बू से महकता हुआ घर लगता है !
मेरे दामन में जमाने की सारी खुशियाँ हैं !
ये बुजुर्गों की दुआओं का असर लगता है !!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“तलाश मेरी थी और भटक रहा था वो,
दिल मेरा था और धडक रहा था वो,
प्यार का ताल्लुक अजीब होता है,
प्यास मेरी थी और सिसक रहा था वो..!!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“आज फिर मेरे घर मे कांच ही कांच. बिखरे है I
खफा थे आइने से, तेरा अक्स बार बार दिखता था II”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“मेरी ज़िन्दगी में कुछ घड़ी का इंतज़ार था,
तेरे वेबफा इश्क से प्यारा मेरा यार था,
तेरे इश्क ने मुझे इस कदर तोड़ा था,
फिर मेरे यार ने ही मुझे जोड़ा था..!!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“वो रूठा है मुझसे, मगर उसे ख्याल मेरे हर पल का है!
इश्क में उसकी नाराज़गी का, ये अंदाज़ अच्छा !!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“आपके आने से ज़िंदगी कितनी खूबसूरत है,
दिल मे बसी है जो वो आपकी ही सूरत है,
दूर जाना नही हमसे कभी भूलकर भी,
हमे हर कदम पर आपकी ज़रूरत है..!!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“अपने गमों की यूँ नुमाइश न कर !
अपने नसीब की यूँ आज़माइश न कर !
जो तेरा है,तेरे दर पर खुद आएगा !
हर रोज़ उसे पाने की ख्वाइश न कर !!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“मुझे तैरने दे या फिर बहाना सिखा दे,
अपनी रजा में अब तू रहना सिखा दे,
मुझे शिकवा न हो कभी किसी से हे ईश्वर,
मुझे सुख और दुःख के पर जीना सिखा दे..!!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“ज्यादा कुछ नहीं बदलता उम्र बढने के साथ !
बचपन कि जिद समझोतों में बदल जाती है !!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“वो हमें अपना रो-रोकर दर्द सुनाते रहे,
हमारी तन्हाईओं से अपनी नज़र चुराते रहे,
दे दिया हमें बेवफ़ा नाम उन्होंने,
क्योंकि हम अपना दर्द अपनी मुस्कराहट में छुपाते रहे..!!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“मैने ही तो मांगी थी, उसके लिए खुशी की दुआ !
मेरे बगैर अब वो खुश है,तो फिर जलन कैसी !!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“हर मर्ज को दवा की जरूरत नही होती है,
कुछ दर्द को दोस्तों के साथ मुस्कुराने की ज़रूरत होती है..!!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“माँगना भूल न जाऊँ तुम्हें हर नमाज़ के बाद !
इसलिये मैंने तुम्हारा नाम ‘दुआ’ रख दिया !!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“मेरे दिल के नाज़ुक धड़कनो को,
तुमने धड़कना सिखा दिया,
जब से मिला हैं प्यार तेरा,
ग़म में भी मुस्कुराना सिखा दिया..!!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“ये दिन यू ही गुज़र जायँगे,
हम दोस्त एक दिन बिछड़ जायँगे,
आप नाराज़ ना होना मेरी शरारत से,
एक दिन ये पल याद आयगे..!!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“वो सीने में अपने, मेरा चेहरा छुपाना !
गले से लगाना, लगाकर हटाना !
वो गालों पर मेरे लबों को छुआना I
वो शरमाकर हथेली से चेहरा छुपाना I
नहीं भूल सकता हूँ, है मेरी ग़ज़ल वो !
वो भोला सा, प्यारा सा चेहरा सयाना !!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“पलकों में कैद कुछ सपने है,
कुछ बेगाने कुछ अपने है,
न जाने क्या कशिश है इन ख्यालों में,
आप हमसे दूर होके भी कितने अपने है..!!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“सुनो,मोहब्बत नही आती ना तुम्हे !
रहम तो आता होगा,वही कर लो मुझपे !!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“यूँ ही बे-सबब न फिरा करो, कोई शाम घर में भी रहा करो,
कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे,
तपाक से ये नये मिज़ाज का शहर है,
ज़रा फ़ासले से मिला करो..!!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“कमजोर पड गया है, मुझ से तुम्हारा तआल्लुक I
या फिर कहीं और सिलसिले मजबुत हो गये है II”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“आँखों से आँसू क्यों छलक जाते है,
तन्हाइयों में गम क्यों याद आते है,
आँसू पोछ कर कोई ये बता दे हमसे,
दूर रहने वाले अक्सर क्यों याद आते है..!!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“भूले नहीं उसे और भूलेगें भी नहीं !
बस नज़र अंदाज करेंगे उसे उसी की तरह !!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“रिश्ते दिल से बनते है बातों से नही,
कुछ लोग बहुत सी बातो के बाद भी अपने नही होते,
और कुछ शांत रहकर भी अपने बन जाते है..!!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“चलो अच्छा हुआ काम आ गयी दिवानगी अपनी !
वरना हम जमाने भर को समझाने कहां जाते !!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“सिर्फ इशारों में होती महोब्बत अगर,
इन अलफाजों को खुबसूरती कौन देता?
बस पत्थर बन के रह जाता ताज महल
अगर इश्क इसे अपनी पहचान ना देता..!!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“रिश्ते निभाना हर किसी के बस की बात नही !
अपना दिल दुखाना पड़ता है किसी और की खुशी के लिये !!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“उनकी दोस्ती का हर लम्हा बहुत खूबसूरत है,
दोस्ती में यादों का सिलसिला बहुत खूबसूरत है,
वो हमे हमेशा तन्हाइयो में याद आया करते है,
इसलिये तन्हाइयां हमे महफ़िलो से भी ज़्यादा खूबसूरत हैं..!!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“कल तुम्हे फुरसत ना मिली तो क्या करोगे !
इतनी मोहलत ना मिली तो क्या करोगे !
रोज़ कहते हो कल बात करेंगे !
कल हमारी आँखें ही ना खुली तो क्या करोगे !!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“अलफ़ाज़ की शक्ल में एहसास लिखा जाता हैं,
यहाँ पानी को भी प्यास लिखा जाता हैं,
मेरे ज़ज़्बात से वाकिफ हैं मेरी कलम,
मैं प्यार लिखू तो तेरा नाम लिखा जाता हैं..!!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“ये सियासत ए इश्क बड़ा बेमिसाल औ बदबख्त है !
वोट की रोटी तो सिकेंगी ही स्वार्थी भूख जबर्दस्त है !!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“रातें गुमनाम होती है,
दिन किसी के नाम होता है,
हम ज़िन्दगी कुछ इस तरह से जीते है,
की हर लमहा सिर्फ दोस्त के नाम होता है..!!”
୨💌୧
►#
୨💌୧
“मुझे भी पता था के लोग बदल जाते है अक्सर !
मगर,मैने कभी तुम्हे लोगो मे गिना ही नहीं था !!”
୨💌୧
Dua Shayari
